Add caption |
important festivals and culture of rajasthan:-
प्रमुख त्यौहार एवं रीति रिवाजः-
- सांझी पूजन सम्बन्धित है- अविवाहित कन्याओं से
- हिंदू पंचाग के अनुसार छोटी तीज का त्योहार किस माह में मनाया जाता है- श्रावण
- गणगौर त्यौहार की तिथि है- चैत्र शुक्ल तृतीया
- राजस्थान में त्यौहारों का आगमन किस त्यौहार से माना जाता है- श्रावण तीज
- अजमेर जिले का कौनसा स्थान कोड़ामार होली उत्सव हेतु प्रसिद्ध है - भिनाय
- मरु महोत्सव आयोजित किया जाता है- जैसलमेर
- धींगा गणगौर किस शहर की प्रसिद्धि है- उदयपुर
- बढ़ार कब आयोजित किया जाता है- विवाह के अवसर पर
- सर्वाधिक बाल-विवाह कब होते है- आखातीज पर
- दासी को पत्नी के रूप में स्वीकार करने के बाद उसे क्या कहा जाता था- पासवान, पड़दायत, खवासन
- पत्थर मार होली के लिये प्रसिद्ध जिला है- बाड़मेर
- जलझूलनी एकादशी मनायी जाती है- भाद्रपद शुक्ल एकादशी को
- वैशाख कृष्ण तृतीया के दिन धींगा गणगौर किस महाराणा के शासनकाल में शुरू हुआ- अमरसिंह
- राजस्थान में कहाँ का कजली तीज का त्यौहार एवं मेला प्रसिद्ध है- बूँदी
- छोटी तीज का त्यौहार किस महीने में मनाया जाता है- श्रावण
- अक्षय तृतीया मनाई जाती है - वैशाख शुक्ल तृतीया को
- करवा चैथ का व्रत मनाया जाता है- कार्तिक कृष्णा चतुर्थी को
- राजस्थान में प्रत्येक वर्ष के चैत्र मास में गणगौर पूजन उत्सव दिवस की तिथि है- शुक्ल पक्ष 3
- वर्ष प्रतिपदा मनाया जाता है- चैत्र शुक्ल एकम्
- राजस्थान में बड़ी तीज मनाई जाती है- भाद्र कृष्ण तृतीया को
- ईस्टर का पर्व किसके पूर्नजन्म के उपलक्ष्य में मनया जाता है- ईसा मसीह
- खेजड़ी वृक्ष की पूजा किस पर्व पर की जाती है- दशहरे पर
- जन्माष्टमी पूजन किस तिथि को किया जाता है- भाद्रपद कृष्ण अष्टमी
- होली का त्यौहार कब मनाया जाता है- फाल्गुन पूर्णिमा
- बेटी का पहला प्रसव होने पर उसके पीहर द्वारा जवाँई व उसके संबंधियों को भेंट देना कहलाता है- कोथला
0 Comments