Skip to main content

Indian Economics Notes in Hindi no.6

Indian economics short notes in hindi updated for all upcoming competitive exams
दोस्तो आज में फिर से आपके लिए अर्थशास्त्र के नोट्स लेकर आया हूं हिंदि में उम्मीद है आपको मेरा यह पोस्ट पसंद आयेगा रोजना इसी प्रकार के अच्छे नोट्स व study meterial के लिए site पर आये और ईमेल से सब्सक्राईब करना ना भूले जिससे आपको हर पोस्ट की जानकारी अपने ईमेल पर मिल जायेगी धन्यवाद 

1. भारत में किस प्रकार की अर्थव्यवस्था है?
उत्तरः-मिश्रित
2.मिश्रित अर्थव्यवस्था का क्या अभिप्राय है?
उत्तरः-सरकारी एवं निजी क्षेत्र का सह-अस्तित्व
3.आर्थिक विकास के दृष्टिकोण से भारत की गिनती होती है।
उत्तरः-विकासषील राष्ट्र के रूप में
4.भारतीय अर्थव्यवस्था का कौन-सा क्षेत्र सकल राष्ट्रीय उत्पाद में सबसे अधिक योगदान करता हैः
उत्तरः-तृतीयक क्षेत्र
5.बन्द अर्थव्यवस्था वह अर्थव्यवस्था है जिसमें-
उत्तरः-न तो निर्यात,न ही आयात होता है
6.भारत की कुल श्रमषक्ति का लगभग कितना भाग कृषि में लगा हुआ है?
उत्तरः-52 प्रतिषत
7.भारत में अधिकतर बेरोजगारी है-
उत्तरः-संरचनात्मक
8.भारत में बेरोजगारी के आँकडें एकत्रित एवं प्रकाषित करता है-
उत्तरः-एन एस एस ओ
9.भारत में बेरोजगारी की किस्म पायी जाती है-उत्तरः-ग्रामीण अल्प रोजगार,चक्रीय बेरोजगारी,संरचनात्मक बेरोजगारी
10.कृषि में मूलतः किस प्राकर की बेरोजगारी की प्रधानता देखने को मिलती है?
उत्तर-अदृष्य बेरोजगारी
11. कृषि में बेरोजगारी का स्वरूप देखने को मिलता है-
उत्तर-संरचनात्मक बेरोजगारी,खुली,घर्षनात्मक बेरोजगारी
12.प्रच्छन्न बेरोजगारी का सामान्यतः अर्थ होता है कि-
उत्तर-श्रमिक की सीमान्त उपयोगिता शून्य है।
13.भारत में ग्रामीण क्षेत्रों में कौन-सी बेरोजगारी सर्वाधिक पायी जाती है?
उत्तर-मौसमी बेरोजगारी और अदृष्य बेरोजगारी
14.वर्तमान समय में देष में किस प्रकार की बेरोजगारी की समस्या बहुत गंभीर समस्या बनी हुई है?
उत्तर-षिक्षित बेरोजगारी

15.राष्ट्रीय ग्रामीण विकास संस्थान कहाँ अवस्थित है-हैदराबाद

Comments

Popular posts from this blog

Rrb ntpc todays(30-03-2016) exam review and questions asked...

Rrb ntpc questions asked and review of today's first shift exam..30-03-2016

Rrb ntpc exam analysis and questions asked second shift(28-03-2016)

Rrb ntpc exam analysis and questions asked in second shift 28-03-2016 updated.... More questions will be updated soon... Gk:- moderate Reasoning:-easy to moderate Maths:-easy to moderate