दोस्तो जैसा की आपको पता होगा की आज राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की लिपीक ग्रेड-2 भर्ती की हाईकोर्ट में सुनवाई थी। तो आज दिन में काफी न्यूज चैनल ,फेसबुक और वाट्सअप से आपको पता चल हि गया होगा की कुछ प्रश्नों पर एक्सपर्ट कमेटि की राय के बाद अगर उन प्रश्नों में चेंज होता है तो परिणाम वापस निकालने को कहा गया है तो अभी हमारे पास इसके आर्डर की काॅपी आगयी है तो मै आपको इसको हिंदी में समझाता हूं
आर्डर काॅपी के हिसाब से तीन प्रश्न विज्ञान के क्रमशः प्रश्न सं.65,68 व 74 और एक प्रश्न गणित का प्रश्न सं.144 की जांच बिट्स पिलानी के विशय विशेषज्ञो कि कमेटि से कराये जाने को कहा गया है,और पेनल को इसकी रिर्पोट आर्डर काॅपी मिलने के बाद तीन दिन में अपनी रिर्पोट आयोग को देनी होगी। और आयोग को इस रिर्पोट की काॅपी मिलने के तीन दिन में इसको अपनी साईट पर डालना होगा।
आर्डर में यह कहा गया है की अगर उक्त प्रश्नों में कुछ परिवर्तन आत है तो , आयोग को द्वितीय फेज की टाईपिंग परिक्षा से पहले रिवाईज रिजल्ट तैयार करना होगा यदि और अगर आयोग चाहे तो टाईपिंग परिक्षा की तिथी भी आगे बढा सकता है
तो ऐसे में अब आरपीएससी ही तय करेगी की द्वितीय फेज की टाईपिंग परिक्षा यथसमय कराई जाये या नहिं क्योंकि अभी आरपीएससी के पास 12 दिन शेष है
CLICK BELOW IMAGES FOR OFFICIAL HIGH COURT COPY
THANK YOU GUYS FEEL FREE TO COMMENT HERE
1 Comments
Any update about report given by committee?
ReplyDelete