All competitive and Rajasthan exams study material and latest updates (ssc, rpsc, railway, upsc, rsmssb, rssb)

Wednesday, September 2, 2015

General HIndi notes | important one words in Hindi | Hindi grammer

सामान्य हिंदीः-



कुछ महत्वपूर्ण परिक्षाउपयोगी वाक्यांश के लिए एक शब्द:-

1. जो पहले जन्मा हो - अग्रज

2. जो इंद्रियों द्वारा न जाना जा सके - अगोचर

3. जिसको न जीता जा सके - अजेय

4. जिसका कोई शत्रु न जन्मा हो - अजातशत्रु

5. जिसका चिंतन न किया जा सके - अचिंत्य

6. धरती और आकाश के बीच का स्थान - अंतरिक्ष

7. जिसके बारे में कोई निश्चय न हो - अनिश्चित

8. जो अपने स्थान या स्थिति से अलग न किया जा सके - अच्युत

9. जो अपनी बात से टले नहिं - अटल

10. किसी बात को अत्यधिक बढ़ाकर कहना- अतिश्योक्ति

11. जिसके बराबर दूसरा न हो- अद्वितीय

12. जो अब तक से संबध रखता है- अधुनातन

13. जिसका कोई घर न हो - अनिकेत

14. जिसे करना आवश्यक हो - अनिवार्य

15. अन्य से संबध न रखने वाला - अनन्य

16. जिसे बुलाया न गया हो - अनाहूत

17. अविवाहित महिला - अनूढा

18. जो अनुग्रह से युक्त हो - अनुगृहित

19. पीछ - पीछे चलने वाला - अनुगामी

20. जो सबके मन की बात जानता हो- अंर्तयामी

21. जो कुछ न जानता हो- अज्ञ या अज्ञानी

22. जिसका मन कहीं अन्यत्र लगा हो - अन्यमनस्क

23. नीचे की ओर लाना या खींचना- अपकर्ष

24. उपर की ओर जाना- उत्कर्ष

25. जो धन को व्यर्थ खर्च करता हो - अपव्ययी

26. जो किसी पर अभियोग लगाए - अभियोगी

27. जिस पर मुकदमा चल रहा हो - अभियुक्त

28. जो पहले न हुआ हो - अभूतपूर्व

29. जो दिखाई न दे - अदृश्य

30. जो कम जानता हो- अल्पज्ञ

visit daily to learn more.....

related key words :-
Share:

1 comment:

Hot Widget

recent/hot-posts

Ticker

6/recent/ticker-posts
Powered by Blogger.

Rajasthan 4th grade/4th class paper pdf 19 September 2025 shift wise

राजस्थान 4th क्लास कर्मचारी पेपर 19 सितंबर 2025 PDF डाउनलोड Rajasthan fourth class employee exam 2025 राजस्थान 4th क्लास कर्मचा...

Visitors

Search This Blog

All Posts

Mobile Logo Settings

Mobile Logo Settings
image

Popular Posts

Blog Archive