Ticker

6/recent/ticker-posts

Rajasthan High court LDC typing and efficiency test all you need to know information 2017

दोस्तो जैसा कि आप सभी को पता है कि राजस्थान हाई कोर्ट का लिखित exam हो चुका है अब सभी लोग काफी दिन से यही जानने को इच्छुक है कि typing और efficiency किस तरह का आएगा और टाइपिंग स्पीड टेस्ट english में होगा या हिंदी में या फिर दोनों भाषाओं में होगा?

और efficiency टेस्ट में क्या क्या आएगा?

दोस्तों इन सभी सवालों के जवाब हम आपको देने की पूरी कोशिश करेंगे। विज्ञप्ति के हिसाब से ओर high court द्वारा आयोजित पूर्व वर्ष के typing टेस्ट के आधार पर।


Speed test:-

time :-10 minutes
Hindi font:- kruti dev

Speed test 50 मार्क्स का होगा। जिसमें कुछ इस तरह से marking की जाएगी , इसमे minimum passing marks 20 है जो कि आपको minimum 8000 depression per hour (लगभग 28 शब्द पर मिनिट) स्पीड होने पर दिए जाएंगे।

Formula according to नोटिफिकेशन:-

The marks in the Speed Test shall be awarded as per the following formula:
(20/8000) x Net Speed (in depressions per hour)

दोस्तो सबसे पहले बात करते ह स्पीड टेस्ट की , स्पीड टेस्ट के बारे में नोटिफिकेशन में लिखा है कि , या तो हिंदी में होगा या english में या फिर ड्यूल language में होगा। पर दोस्तो जहा तक हमने देखा जे कोर्ट का 2014 का ओर जूनियर जूडिशल अस्सिस्टेंट (JJA)2016 का test जो कि high कोर्ट ने ही आयोजित कराया था उसमें -

हिंदी या english में से किसी एक मे टेस्ट देने का ऑप्शन था । इस बार high court ldc में भी यही उम्मीद करते है।

अब दोस्तो इस बार भी high कोर्ट ही कर रहा है एग्जाम और जिस तरह का इस बार का नोटिफिकेशन है उसी तरह का jja 2016 भी था मतलब उसमे भी clear नही था कि हिंदी में होगी या इंग्लिश में या फिर दोनों में।

Note:- दोस्तो अब इस बारे में कोई 100 प्रतिशत gurrentee नही दे सकता की क्या होगा इस बार के टाइपिंग टेस्ट में हाई court ldc के।

According to official notification see below:-

• Minimum speed should be 8000 key depressions per hour on computer. Data will have
to be fed in Hindi or Dual Language, i.e. Hindi and English.
• The marks in the Speed Test shall be awarded as per the following formula:
(20/8000) x Net Speed (in depressions per hour)
Efficiency test of high court ldc:-
Time:-10 minutes

efficiency test :-

दोस्तो ये भी एक बहुत important पार्ट है क्योंकि यह 50 मार्क्स का है
एफिशिएंसी में भी पास होने के लिए minimum 20 marks लाना अनिवार्य है
इसमे सामान्यत वर्ड ओर excel से related basic चीज़े पूछी जा सकती है
जैसे बोल्ड इटैलिक, alignment, layout जैसे बेसिक ms word commands।।

According to notification:-

Syllabus for efficiency test shall be as follows:
1. The test may be taken on word processing software. (Ms office)
2. It shall include formatting of text, paragraph, page and table using proper
methods.
3. Formatting of letter.

typing speed practice software and tips for high court ldc(clerk):- 

दोस्तो typing speed increase karne के लिए आप केवल एक कोई भी किताब और नोट पेड की सहायता से भी प्रेक्ट्सि कर सकते है उससे भी आप मानों ना मानों आपकी स्पीड बढेगी। पर आज कल साॅफ्टवेयर का जमाना है जिससे हमको हमारी स्पीड में भी पता चल जाती है कुछ typing साॅफ्टवेयर जो आपको आसानी से नेट पर मिल जायेगें जैसे-
1.sonma typing tutor
2.typing master
3.jr tutor

notice and advice to candidates:- 

दोस्तो अब में आपको अंत में यह बता दूं की कोई भी टाईपिंग ट्यूटर या कोई वेबसाईट आपको यह दावे के साथ नहिं बता सकती की typing and efficiency टेस्ट में क्या क्या आयेगा। यह आपको केवल और केवल के रिजल्ट के बाद जो टाईपिंग टेस्ट का नोटिफिकेशन आयेगा उसी से स्पष्ट होगा। हमने भी आपको जो जानकारी बताई है वो हाई कोर्ट द्वारा आयोजित पूर्व वर्षाे के टेस्ट जैसे जुनियर जुडिशियल अस्सिटेंट 2016 के आधार पर बताई है 

धन्यवाद दोस्तो अगर आपका कोई सुझाव या प्रश्न है तो हमें कमेंट बाॅक्स में बताईयेगा।

Post a Comment

1 Comments

  1. My spouse and I absolutely love your blog and find many of your post's to be exactly what I'm looking for. Does one offer guest writers to write content for you personally? I wouldn't mind publishing a post or elaborating on many of the subjects you write concerning here. Again, awesome web log! aol login

    ReplyDelete