Ticker

6/recent/ticker-posts

INDIAN ECONOMICS NOTES IN HINDI NO.2


indian economics notes in hindi for RAS,IAS,UPSC,RPSC,PATWARI,UP LEKHPAL,WOMAN SUPERVISOR,AND ALL OTHER COMPETITION EXAMS 

ECONOMICS NOTES SOME IMPORTANT TOPICS

  • भारतीय अर्थव्यवस्था नोट्स:-
  • राष्टिय आय (NATIONAL INCOME):- किसी भी देश में एक वर्ष में उत्पादित होने वाली अंतिम वस्तुओं एवं सेवाओं के मौद्रिक मूल्यों के योग को उस देश की राष्टिय आय कहते हैं। इसमें विदेशों से प्राप्त होने वाली शुद्व आय भी शामिल होती है
  • सकल धरेलु उत्पाद(GDP):- किसी देश की अपनी भौगोलिक सीमाओं में एक वर्ष में अंतिम रूप से उत्पादित वस्तुओं एवं सेवाआंे का बाजार कीमतों पर कुल मौद्रिक योग ही सकल धरेलु उत्पाद कहलाता है
  • सकल राष्टिय उत्पाद (GROSS NATIONAL PRODUCT)- सकल धरेलु उत्पाद में विदेशों से प्राप्त शुद्व आय जोड़ने पर सकल राष्टिय उत्पाद कहलाता है
  • शुद्व राष्टिय उत्पाद(NET NATIONAL PRODUCT):- सकल राष्टिय उत्पाद में से मूल्य हास धटाने पर शुद्व राष्टिय उत्पाद प्राप्त होता है
  • राष्टिय आय NATIONAL INCOME:- शुद्व राष्टिय उत्पाद में से अप्रत्यक्ष कर धटाने एवं अनुदान जोड़ने पर राष्टिय आय ज्ञात होती है
  • प्रति व्यक्ति आय ( PER CAPITA INCOME)- किसी देश की राष्टिय आय में से उसी वर्ष की उस देश की कुल जनसंख्या का भाग देने पर प्रति व्यक्ति आय ज्ञात होती है-
  • प्रति व्यक्ति आयः- राष्टिय आय / जनसंख्या
  • राष्टिय आय की गणना बाजार कीमत या साधान लागत पर की जाती है ।
  • राष्टिय आय मे वृद्वि देश की आर्थिक वृद्वि का सूचक होता हैं।
  • भारत में राष्टिय आय संबधि आंकडों का लेखा आंकलन एवं प्रकाशन 1947 में स्थापित केंन्द्रिय सांख्यिकी संगठन द्वारा किया जाता है।
  • भारत में राष्टिय आय के मापन हेतु सम्पूर्ण अर्थव्यवस्था को तीन प्रमुख क्षेत्रों में बांटा गया है-
  • प्राथमिक,द्वित्तीयक,तृतीयक क्षेत्र में
  • राष्टिय आय में सर्वाधिक योगदान तृतीयक क्षेत्र , सेवा क्षेत्र का है जो 55.1 प्रतिशत है
  • बैंकिग व्यवस्था(BANKING )- भारत में मुद्रा एवं साख लेन देन एवं सुविधा प्रदान करने हेतु सृदृढ़ बैंकिंग प्रणाली विघमान है रिजर्व बैंक देश का केंन्द्रिय बैंक बैंकिंग व्यवस्था का नियंत्रण एवं नियामक तथा बैंाके का बैंक है यह सरकार का बैंक है जो 2 रू एवं अधिक मूल्य के नोटों का निग्रमन करता है इन नोटों पर रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर होतें हैं एक रू. का नोट एवं सभी सिक्के वित्त मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जारी किए जातें है अतः 1रु के नोट पर 
  • केंद्रिय वित्त सचिव के हस्ताक्षर होते है।
  • रिजर्व बैंक RBI की स्थापना हिल्टन यंग कमीशन एवं सेंटल बैंकिंग इन्क्वायरी कमेटि की सिफारिश पर 1 अप्रैल 1935 के अधिनियम द्वारा केन्द्रिय बैक के रूप में कि गई । 1 जनवरी 1949 को इसका राष्टियकरण कर दिया गया।
  • स्टेट बैंक SBI:- स्वतंत्रता के समय देश में इम्पीरियल बैंक सबसे बडा वाणिज्यिक बैंक था। जुलई, 1955 में इसका राष्टिय करण कर दिया गया। जो आज अपने सहायक बैंको के साथ सार्वजनिक क्षेत्र का सबसे बडा वाण्ज्यििक बैंक है।

Post a Comment

0 Comments