General hindi grammar quiz, notes for competition exams ....
Topic :- upsarg-prefix उपसर्ग प्रत्यय प्रश्न उत्तर
1 प्रत्युपकार शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है
अ) प्रत्य
ब) प्रत्यु
स) प्रति
द) प्र
2 विपर्पय शब्द में प्रयुक्त उपसर्ग है
अ) वि, पर
ब) वि,परि ✔
स) पर,अय
द) परि,अय
3 निम्नलिखित में से कौनसा उपसर्ग 'चर' शब्द से पूर्व लगाने से उसका अर्थ सेवक हो जाता है
अ) सह
ब) गुप्त
स) अनु ✔
द) उप
4 निम्न में से किसके साथ'उद्' उपसर्ग जोड़े किउसका अर्थ 'पैदा होना हो जाए
अ) स्थापन
ब) गम
स) घाटन
द) पन्न ✔
5 उपसर्ग रहित शब्द है
अ) मिलनसार ✔
ब) सरताज
स) बाइज्जत
द)नामुमकिन
6 कौनसा शब्द उपसर्ग युक्त है
अ) पूर्ण
ब) पुनश्चरण ✔
स) पुराण
द) पूर्व
7 कौनसा शब्द 'अनु' उपसर्ग के मेल से नहीं बना है
अ) अनुपात
ब) अनुगामी
स) अनुर्वर ✔
द) अनुसंधान
8 निम्न में से किस शब्द में 'अप' उपसर्ग का प्रयोग हुआ है
अ) अपर्याप्त
ब) अपराध ✔
स) अपदस्थ
द) अपरोक्ष
9 अभाव या नहीं का अर्थ बताने वाला उपसर्ग कोनसा है
1 प्र
2 आ
3 अभि
4 अ✔
10 किस शब्द में उपसर्ग व् प्रत्यय दोनों जुड़े है
1 बेरहम
2 बिकाऊ
3 लाजवाब
4 अकथनीय✔
11 किस शब्द में परा उपसर्ग नहीं है
1 पराक्रम
2 पराश्रित✔
3 पराभव
4 पराजित
12 किस शब्द में'आ' उपसर्ग का प्रयोग नहीं हुआ है
(a)आशंका
(b)आगमन
(c)आकर✔
(d)आचरण
13 किस शब्द में उपसर्ग का प्रयोग किया गया है
(a)अर्जुन
(b) निर्धन ✔
(c)तर्जनी
(d) गर्जन
14 किस शब्द में 'प्र' उपसर्ग नहीं है
(a)प्राध्यापक
(b)प्रवाह
(c)प्रथा ✔
(d)प्रसिद्धि
15 अत्युक्ति' में कौन सा उपसर्ग है
(a)अति ✔
(b)अती
(c)अत्
(d)अ
16 कौन से शब्द में उपसर्ग नहीं है
(a)संकल्प
(b)संज्ञान
(c) सर्वत्र
(d)सर्व✔
0 Comments