Ticker

6/recent/ticker-posts

Informatics assistant exam review and cut off analysis 2018

Rsmssb IA exam 2018 question paper review and cut off analysis (expected cut off) in hindi

Exam held at 12 may 2018

दोस्तों rsmssb द्वारा ia सुचना सहायक का एग्जाम जो की 12 मई 2018 को आयोजित किया गया । जैसा की आपको पता ह की पेपर सभी की उम्मीद से हटकर था और बढ़िया लेवल का था । परंतू एक बात ये भी रही की उसमे सिलेबस के कई टॉपिक को नजर अंदाज़ कर दिया गया जैसे ms office etc

खैर जोभी ह अब बात करते ह कट ऑफ की , तो देखो दोस्तों अब में तो पुरानी बात नही करूँगा की 2013 में ये था वो था

मेरा तो सीधा सा मानना ह की पहले के कम्पटीशन और आज के में जमीं आसमान का अंतर ह ।सो कोई भी एक्सएक्ट दावा नही कर सकता ह कट ऑफ़ को लेकर।

बस हम एक अनुमान लगा सकते ह कुछ फैक्टर और पेपर को देख कर।

देखो दोस्तों एक सबसे बड़ा फैक्टर ये ह की फॉर्म 120000 आये और परीक्षा 90000 मात्र ने दी जो की मुझे काफी कम ही लगा ह।

अब देखे यदि कट  ऑफ इस हिसाब से तो । मेरा अनुमान जहा तक जाता ह सामान्य पुरुश की 100 से 115 प्रश्न तक cut ऑफ रह सकती ह ।बाकि केटेगरी का आप उस हिसाब से अनुमान लगा लो।।

बाकि काम भी जा सकती ह पर मेरा ये एक केवल अनुमान ह आज की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए।।

धन्यवाद् दोस्तों आपके कोई सुझाव हो या आपके कितने बन रहे ह या आप अपना कोई analysis बताना चाहते हो तो कमेंट में बताना न भूले।।

Post a Comment

0 Comments