सभी बेरोजगारों के लिए खुशखबरी है राजस्थान सरकार जल्दि ही 10290 कनिष्ठ सहायकों की भर्ती करने जा रहि है , गौरतलब है की अभी हाल हि में एलडिसी का नाम परिवर्तित कर कनिष्ठ सहायक किया गया है
यह भर्ती राजस्थान अधीनस्थ एवं मंत्रालियक चयन सेवा बोर्ड के माध्यम से की जायेगी। अब बस मुख्यमंत्री की हरी झंडि का इंतजार है संभवतया इसमें अधीनस्थ सचिवालय आरपीएससी और कई अन्य विभागों के पद सम्मिलित होंगे। यह संभवतया दिसंबर माह तक आने की पूरी उम्मीद जतायी जा रही है
इसका सेलेबस और पेर्टन आपको बता दूं की उसी तरह है जिस तरह 2011 व 2013 का था बाकि आॅफिशियल का वेट करें । धन्यवाद्
0 Comments