आरपीएससी ने अभी एलडीसी ग्रेड की रिर्जव लिस्ट जारी कर दी है और साथ हि साथ कट आॅफ marks भी जारी कर दिये है जिस हिसाब से रिर्जव लिस्ट निकाली है ,
आरपीएससी का रिर्जव लिस्ट जारी करने का उद्देश्य यहि है की जुनियर अकाउंटेंट या अन्य परीक्षाओं में जो विद्यार्थी इसमे शामिल है वह अगर एलडीसी जाॅइन नहि करेंगे तो रिक्त रहि सीटों को रिर्जव लिस्ट से भर दिया जायेगा। करीब 2500 कैंडिडेट्स की लिस्ट निकाली है एवं इन सभी को तक विस्तृत आवेदन पत्र जमा कराने को भी कहा गया है। धन्यवाद् दोस्तों इसी तरह की तुरंत जानकरी के लिए रोजाना पधारे।
0 Comments