Ticker

6/recent/ticker-posts

ibps rrb hindi language questions and notes 2015

ibps rrb hindi language paper pdf , ibps rrb hindi syllabus ,ibps rrb 2015

general hindi language notes for ibps rrb office assistant and officer scale and all upcoming exams like patwari postman , mail guard etc.





क्षेत्रिय ग्रामीण बैंक आॅफिस असिस्टेन्ट क्लर्क सामान्य हिंदी नोट्स व प्रश्नः-आगामी पटवारी पोस्ट मैन मेल गार्ड व अन्य परीक्षाओं में भी उपयोगी

हिंदी भाषा में कुछ इस प्रकार के प्रश्न पूछे जायेंगो

प्रश्न प्रकार:-1

निर्देश:- नीचे दिए गए प्रत्येक प्रश्न में एक रिक्त स्थान छूटा हुआ है और उसके पांच शब्द सुझाए गए है इनमें से कोई एक उस रिक्त स्थान पर रख देने से वह वाक्य एक अर्थपूर्ण वाक्य बन जाता है सही शब्द ज्ञातकर उसके कमांक को उत्तर के रूप में अंकित कीजिए दिए गए शब्दों में से सर्वाधिक उपयुक्त का चयन करना हैः-

प्र1. केवल शिक्षित व्यक्ति ही बुदिमान होते है........................................व्यक्ति नहिं

1 समरूप 2 अमीर 3 अशिक्षित उत्तरः- 3

प्र2. अपराधी व्यक्ति से शत्रुता और .................................नहीं करनी चाहिए

1 दोस्ती 2 प्रेम 3 मित्रता उत्तरः- 3

प्र3. जो उत्पन्न हुआ है वह ........... भी होगा

1 कष्ट 2 नष्ट 3 छिन्न उत्तरः- 2


प्र4. अपकार का बदला ..................... से चुकाना चाहिए

1 अविलम्ब 2 विलम्ब 3 धूर्तता 4 उपकार

प्र5. सत्ता पक्ष को ....................... ने पानी पानी कर दिया

1 सेना 2 परोक्ष 3 विपक्ष 4 वाममोर्चा उत्तरः- 3




प्रश्न प्रकार: - 2


निर्देश: - निम्नलिखित पांच में से चार समानार्थी शब्द है। जिस कंमाक में इनके भिन्न शब्द दिया गया है वहीं आपका उत्तर है

प्र1.

1. प्रभा 2. पुहुप 3. द्युति 4. आभा 5. रुचि उत्तरः-2

प्र2.

1.अगम्या 2. मनीषा 3. धी 4. प्रज्ञा 5. मती उत्तरः- 1

प्र3.

1. अनुराग 2. नेह 3. प्रणय 4. राग 5. लाडली उत्तरः- 5

प्र4.

1.पादप 2. गाछ 3. तरु 4. मही 5. तरुवर उत्तरः- 4


प्र5.

1. व्याल 2. काकोदर 3. आहव 4. फणी 5. अहि उत्तरः- 3


Post a Comment

0 Comments