General Awareness notes cum questions in hindi for ibps rrb 2015 ,clerk and all other upcoming exams like postman ,mailguard,mts,ibps po
GENERAL AWARENESS NOTES FOR ALL UPCOMING EXAMS DAILY UPDATES 2015
सामान्य सचेतना कुछ महत्वपूर्ण प्रश्न:-
1. चर्चित पुस्तक कैपिटल कंक्वेस्ट के रचनाकार कौन है।- सबा नक्वी
2. कम्पनी एक्ट 2013 के अनुसार एक सार्वजनिक क. केा भारत में व्यापार शुरू करने के लिए न्यूनतम कितने देय अंश पूंजी की आवश्यकता होती है:- 5 लाख
3.सैंटियागो किसकी राजधानी व सबसे बडा नगर है- गणतंत्र चिली
4. स्पेन गणराज्य की आधिकारिक मुद्रा हैः- यूरो
5. सेन्टल बैंक आॅफ कनाडा किस नाम से जाना जाता है- बैंक आॅफ कनाडा
6. भारत सरकार की राज्य स्वमित्व वाले बैंको में जोखिम को 52 प्रतिशत तक धटाने की योजना का लक्ष्य वर्ष है- 2019
7. भारत में सुक्ष्म लधु व मध्यम उधोग क्षेत्र के प्रोत्साहन वित्त एवं विकास के लिए प्र्रमुख वित्तीय संस्थान निम्नलिखित में से कौन सा है-SIDBI
8. भारतीय रिजर्व बैंक ने हाल ही में पूर्वदत्त भुगतान लेखपत्र(PPI) को जारी करने के लिए कार्ड की सीमा को 50000 रुपये से बढाकर किया है- 1 लाख
9. एल पी जी के प्रत्यक्ष लाभांतरण योजना को आंशिक रूप से परिवर्तित कर दिया गया है और इसका नया नाम है- प्रयास
10. भारत में इण्डेक्स फयूचर्स बाजार का मुख्य नियंत्रक है- अग्रवर्ती बाजार आयोग (fmc)
11. प्रत्येक वर्ष किस दिन नेवी दिवस मनाया जाता है- 24 मार्च
12.राजस्व मामले में सबसे बडी कम्पनी है- भारतीय स्टेट बैंक
13. खिलाडी अनिरबान लाहिरी किस खेल से संबंधित है- गोल्फ
14. कौन सबसे युवा विश्व स्नूकर विजेता है- चीन के येन बिंग्ताओ
15.सरकार ने खुदखुशी के प्रयास को गैर अपराधिक धोषित किया है जो निम्न में से किसे हटा कर किया जा सकता है- भारतीय दण्ड सहिंता की धारा 319
16.जाॅन ओ किफे को वर्ष 2014 के नोबेल पुरस्कार से किस लिए सम्मानित किया गया है-रसायन
0 Comments