RAJASTHAN GK NOTES AND QUESTION ANSWERS FOR RAS RPSC JR ACCOUNTANT WOMAN SUPERVISOR PATWARI REET 2015 EXAMS
राजस्थान सामान्य ज्ञान - वन संपदा नोट्स परिक्षाउपयोगी
सर्वाधिक सागवान के वन पाए जाते है।- बांसवाडा में
राजस्थान पर्यावरण नीति घोशित करने वाला राज्य है- प्रथम
सर्वाधिक वन-संपदा किस जिले में है- उदयपुर
भारत के कुल वनों में से राजस्थान में कितना प्रतिशत पाया जाता है- 4 ़ 23 प्रतिशत
बीड़ी किस वृक्ष के पत्ते से बनाई जाती है- तेंदु पत्ता
राजस्थान का कुल वन क्षेत्र है- 32488 वर्ग कि मी
राजस्थान के कौनसे जिले में खस उत्पादित होती है- सवाई माधोपुर , भरतपुर , और टोंक
राजस्थान का कितने प्रतिशत भौगोलिक क्षेत्र वनआच्छादित है- 7 से 9 प्रतिशत
धोकड़ा है- वृक्ष
राजस्थान में शुष्क सागवान के वन कंहा पाये जाते है- डूंगरपुर व बांसवाड़ा
थार का कल्पवृक्ष , राजस्थान का राज्य वृक्ष कहा जाने वाला वृक्ष है- खेजड़ी
राजस्थान में प्रति हैक्टेयर सर्वाधिक जैव विविध्ता वाला देव वन किस जिले में है- कोटा
जंगल वृक्षांे के सबसे पुराने अवशेष राज्य के किस जिले में मिलते है- जैसलमेर
धामण,अंजन, व कारड़ किसकी किस्में है- घास की
राजस्थान में सागवान वन किस जिले में नहीं पाये जाते है- सिरेाही
राजस्थान का राज्य पुष्प है- रोहिड़ा
सेन्टल एरिड जोन रिसर्च काजरी कंहा है-- जोधपुर
ििकन जिलो के समूह में अधिकतम वन क्षेत्र पाया जाता है- बारां-उदयपुर-चित्तौंड़गढ
राजस्थान का कौनसा वृक्ष जंगल की ज्वाला के नाम से जाना जाता है- पलास
राजस्थान राज्य के कुल प्रतिवेदित क्षेत्र में वन भूमि है- 7 ़ 8 प्रतिशत
रखत कांकड़ डांग और रुद ये सभी है- वनों के संरक्षण से संबधित
काजरी संस्थान जोधपुर मंे है
राजस्थान का सागवान कौनसा वन है- रोहिड़ा
किसके लिए अमृतादेवी पुरस्कार दिया जाता है- वन सम्पदा और वन्य जीव संरक्षण् के लिए
महुआ के पेड़ पाये जाते है- उदयपुर, चित्तौड़गढ़ में
राजस्थान के पश्चिमी भाग में वन किस रूप में है- वन, कांटेदार, व झाडि़या
खेजडि वृक्ष की पूजा किस पर्व पर की जाती है- दशहरा
सेवण है- घास
राज्य पुष्प रोहिडा पश्चिमी राजस्थान में पाया जाता है
राजस्थान के किस क्षेत्र में सागौन के वन पाये जाते है- दक्षिणी
रुख भायला का अर्थ है- वृक्ष मित्र
0 Comments