rajasthan gk daily notes updated for ras, jr.accountant , REET , patwari, SI , police, constable and all other exams....
राजस्थान सामान्य ज्ञान नोट्स भाग - 3
राजस्थान राज्य का कुल क्षेत्रफल है- 342339 वर्ग किमी
कर्क रेखा राजस्थान के किन जिलो से होकर गुजरती है- डुंगरपुर और बांसवाडा
छप्पन का मैदान राजस्थान के किस भाग में स्थित है- दक्षिणी भाग में
अरावली पर्वत श्रेण्ी का विकास किस काल में हुआ माना जाता है- प्रिकंेबियन
राजस्थान की सर्वाधिक लम्बी सीमा मिलती है- मध्य प्रदेश से
राजस्थान का क्षेत्रफल भारत के कुल भौगोलिक क्षेत्र का है- 10.41 प्रतिशत
राजस्थान में गुरूशिखर की चोटी की उंचाई है- 1722 मीटर
सर्वोच्च से प्रारंभ होते हुए उंचाइ्र्र के अनुसार अरावली पर्वत चोटियों का सही क्रम है- गुरुशिखर सेर जरगा
राजस्थान का वह जिला जिसका भौगोलिक व सामाजिक वातावरण तथा राजनैतिक सीमा उत्तर प्रदेश एंव मध्य प्रदेश से मिलती हैं- धौलपुर
राज्य में सर्वाधिक मात्रा में किस प्राकर की मिट्टि पायी जाती है- भूरी बलुई
राजस्थान में छप्पन का काल कब हुआ- 1899-1900
पश्चिमी मरुस्थल राजस्थान के जितने क्षेत्र को घेरे है- 60 प्रतिशत
छप्पन बेसिन किस जिले में है- बंासवाड़ा
राजस्थान जिले में न्यूनतम वायुदाब जून माह में जिस जिले में सम्भावित है- जैसलमेर
मावठ होती है- भुमध्यसागरिय चक्रवातों से
बरच्छन है- विशेष आकृति के बालू के टिले
पुरवाइ्र्र है- बंगाल की खाडि से आने वाली मानसूनी हवाएं
किस जिले की सीमा उत्तर प्रदेश राज्य से मिलती है- भरतपुर
राजस्थान का प्रवेश द्वार है- भरतपुर
Tuesday, June 2, 2015
Rajasthan Gk Notes No. 7 Daily Update
About Pranav
Sora Blogging Tips is a blogger resources site is a provider of high quality blogger template with premium looking layout and robust design. The main mission of sora blogging tips is to provide the best quality blogger templates.
RAJASTHAN GK NOTES
Labels:
rajasthan gk,
RAJASTHAN GK NOTES
Subscribe to:
Post Comments (Atom)

No comments:
Post a Comment