1.निम्न में से कौन सा पौधा घर प्रभाव पर ज्यादा असर डालता हैः- कार्बन मोनोक्साइड
2.वाहनोें से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है- कार्बन मोनो आक्साइड
3.सामान्य किस्म का कोयला है- पीट
4.हीरा ...... का एक अपरूपी स्वरूप है- कार्बन
5.इनमें से किसका प्रयोग एक स्नेहक के रूप में किया जाता है?-ग्रेफाइट
6.जब किसी बंद कमरे में कोयला जलाया जाता है कौन-सी गैस घुटन और मृत्यु का कारण बनती है?-कार्बन मोनो आक्साइड
7.सूखी बर्फ किसका ठोस रूप है-कार्बन डाईआॅक्साइड
8.कौनसा वायु प्रदूषक आॅक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोबिन में घुल जाता है-कार्बन मोनो आॅक्साइड
9.सौर सेल को बनाने में किस तत्व का प्रयोग किया जाता है। सिलिकाॅन
10.कम्प्यूटर में लगे आई सी चिप्स बने होते है-सिलिकाॅन के
11.वायुमण्डलीय हवा का सर्वाधिक बहुल घटक है-नाइट्रोजन
12.कौनसा हास्य गैस के रूप में प्रयुक्त होता है-नाइट्रस आॅक्साइड
13.सीसा पेन्सिल के निर्माण में किस चीज का प्रयोग होता है-ग्रेफाइट का
14.रबड़ को वल्कनित करने के लिए प्रयुक्त तत्व है-सल्फर
15.ज्वालामुखी पर्वतों से कौन-सी गैस निकलती है।-सल्फर डाइआॅक्साइड
0 Comments