Ticker

6/recent/ticker-posts

General Science Notes in Hindi no.22

General science notes in Hindi pdf and doc format daily updated for all exams

1.निम्न में से कौन सा पौधा घर प्रभाव पर ज्यादा असर डालता हैः- कार्बन मोनोक्साइड

2.वाहनोें से निकलने वाली प्रदूषित गैस मुख्यतः है- कार्बन मोनो आक्साइड
3.सामान्य किस्म का कोयला है- पीट

4.हीरा ...... का एक अपरूपी स्वरूप है- कार्बन

5.इनमें से किसका प्रयोग एक स्नेहक के रूप में किया जाता है?-ग्रेफाइट

6.जब किसी बंद कमरे में कोयला जलाया जाता है कौन-सी गैस घुटन और मृत्यु का कारण बनती है?-कार्बन मोनो आक्साइड

7.सूखी बर्फ किसका ठोस रूप है-कार्बन डाईआॅक्साइड

8.कौनसा वायु प्रदूषक आॅक्सीजन की अपेक्षा अधिक शीघ्रता से रक्त के हीमोग्लोबिन में घुल जाता है-कार्बन मोनो आॅक्साइड

9.सौर सेल को बनाने में किस तत्व का प्रयोग किया जाता है। सिलिकाॅन

10.कम्प्यूटर में लगे आई सी चिप्स बने होते है-सिलिकाॅन के 

11.वायुमण्डलीय हवा का सर्वाधिक बहुल घटक है-नाइट्रोजन 

12.कौनसा हास्य गैस के रूप में प्रयुक्त होता है-नाइट्रस आॅक्साइड

13.सीसा पेन्सिल के निर्माण में किस चीज का प्रयोग होता है-ग्रेफाइट का

14.रबड़ को वल्कनित करने के लिए प्रयुक्त तत्व है-सल्फर


15.ज्वालामुखी पर्वतों से कौन-सी गैस निकलती है।-सल्फर डाइआॅक्साइड

Post a Comment

0 Comments